हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण निबंध एवं कविता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विजेता प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कैमूर-- समाहरणालय मुंडेश्वरी सभागार में  जिला पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण, निबंध एवं कविता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंप किया गया सम्मानित। उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा हिंदी भाषा पर व्यापक चर्चा की गई साथ ही इसकी उत्थान हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में निबंध, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण निबंध एवं कविता प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाषण में प्रथम प्रेम सिंह यादव शिक्षक एवं द्वितीय मोहन कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी। निबंध में प्रथम अतुल कुमार प्रधानाध्यापक सेमरा एवं द्वितीय पद्माकर सिंह डीआरडीए कार्यालय, कविता में प्रथम दिलीप कुमार गुप्ता शिक्षक खीरी एवं द्वितीय मनोज श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक सिकंदरपुर ने प्राप्त किया जिन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट