बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत एक की मौत 10 गंभीर रूप से घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 16, 2025
- 142 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर -- दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवर ब्रिज के समीप सोमवार देर रात एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार खलासी महेश वर्मा (30 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कुल 38 लोग सवार थे, जो मध्य प्रदेश से बनारस होते हुए बिहार के गया में पितृपक्ष मोक्ष प्राप्ति के लिए जा रहे थे। इनमें 14 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल थे। दुर्घटना के बाद दुर्गावती पुलिस और एनएचएआई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात बहाल किया।
सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि हादसा देर रात उस समय हुआ जब बस काशी से गया की ओर जा रही थी। यह एक सीधी टक्कर थी, जिसके परिणामस्वरूप बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार, नींद में लापरवाही, या सड़क पर तकनीकी खराबी थी


रिपोर्टर