स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का भभुआं विधायक ने किया उद्घाटन

संवाददाता सुचित पान्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएससी में स्वास्थ्य  एवं परिवार  कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत  बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भभुआ  विधायक भरत बिंद ने किया। यह अभियान भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जो 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस तक चलेगा।इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बनाना है। वही  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने बताया की इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में कार्यक्रम आयोजित की जा रही है इस शिवीर में विशेष तौर पर महिलाओं और बच्चों की जांच उपचार और स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है कार्यक्रम के दौरान लगाए जाने वाले शिविर में रक्तचाप,मधुमेह, एनीमिया मोतियाबिंद, दृष्टिबाधित ,छह रोग और सिकल सेल रोग आदि की जांच किया जा रहा है। वही माननीय विधायक ने जांच के क्रम में अपना बीपी एवं शुगर जांच कराया कहा कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा पर मेरा विशेष ध्यान रहता है, शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है। मौके पर डॉ नीरज कुमार, BHM जयप्रकाश सिंह, बीसीएम राकेश कुमार, शिव शंकर सिंह, सहित सभी ए एन एम के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट