थाने में तैनात होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान हुई मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- थाने में तैनात होमगार्ड की मृत्यु अचानक तबियत बिगड़ने के दौरान दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान ही होमगार्ड जवान की तबीयत अचानक  बिगड़ी जहां से उसे दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने होमगार्ड जवान को मृत घोषित कर दिया। मृतक होम गार्ड जवान दिनेश पांडे उम्र 55 वर्ष पिता राजेंद्र पांडे मोहनिया थाना क्षेत्र के लहुरबारी का रहने वाला बताया जाता है जो फिलहाल  अपने ससुराल भभुआ थाना क्षेत्र  के अखलास में रह रहा था। घटना की सूचना जैसे परिजनों को मिली परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट