चार-चार महीने ऊंगली की निशान लगवाने के बाद भी राशन नहीं देता जन वितरण प्रणाली का डिलर

उपभोक्ताओं सहित पंचायत के मुखिया भी परेशान

कैमूर-- जिला के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सरैया पंचायत स्थित मसही गांव निवासि जन वितरण प्रणाली उपभोक्ताओं का चार-चार महीने ऊंगली की निशान लगवाने के बाद भी राशन नहीं दे रहा जन वितरण प्रणाली का राशन डीलर। मसही गांव निवासी जन वितरण प्रणाली राशन उपभोक्ता सावित्री देवी, सोनी देवी के साथ ही दर्जनों की संख्या में उपस्थित मसही गांव निवासी उपभोक्ताओं--


के द्वारा जन वितरण प्रणाली के डीलर शिव शंकर सिंह  पर आरोप लगाया गया, की चार-चार महीने का राशन निकासी के लिए अंगूठे लगवाने के बावजूद भी राशन नही दिया गया राशन गमन कर गया। उपभोक्ताओं का स्पष्ट कहना है की डीलर द्वारा कहा जाता है की अंगुठे लगाने के बाद ही राशन आ पाता है,हम सभी को भ्रमित कर आधार कार्ड का नंबर डाल अंगुठे लगवा लिया जाता है और राशन नहीं दिया जाता है। उपभोक्ताओं ने पंचायत के मुखिया उमेश दूबे से मिलकर कार्रवाई हेतु गुहार लगाया, तो मुखिया द्वारा समस्याओं की निदान हेतु वरिय पदाधिकारीयों के समक्ष मामले को उठाने का आश्वासन दिया गया। उपभोक्ताओं ने कहा पंचायत से मात्र प्रखंड 2 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बैठते हैं जिनके पास अनेकों बार शिकायत दर्ज कराया जा चुका है। पर उनके द्वारा घर बैठे ही जांच कर अपना कमीशन वसूल लिया जाता है, उपभोक्ताओं को राशन मिले या नहीं उन्हें इससे  कोई मतलब नहीं है। मामले में मिडिया के समक्ष वार्तालाप करते हुए पंचायत के मुखिया उमेश दूबे--


ने कहा सैकड़ों उपभोक्ताओं कि ऐसी शिकायत है,जिस पर जन वितरण प्रणाली के डीलर को अनेकों बार समझाया जा चुका है,समझा समझा कर भी परेशान हैं,हर बार सुधार का आश्वासन देता है पर उसके अंदर सुधार की संभावना न के बराबर है। वरीय पदाधिकारीयों से मिल उचित राशन दिलाने व डीलर के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आग्रह किया जायेगा।

बहुत ही यह सोचने का विषय है की एक तरफ जहां सरकार की ओर से कम राशि में गरीबों को राशन मुहैया कराने की बात किया जा रहा है तो दूसरी ओर जन वितरण प्रणाली के डीलर द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिली भगत कर गरीबों का भी राशन हजम कर लिया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट