दापोड़ा के गोदाम सें गिफ्ट का माल चोरी चोर फरार – पुलिस अलर्ट

भिवंडी। भिवंडी शहर में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दापोड़ा के पाटिल कंपाउंड में अज्ञात चोरों ने एक बड़े गोदाम में सेंध लगाकर हजारों रुपये का माल साफ कर दिया। इस वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी 20 सितंबर की दोपहर एक बजे से 22 सितंबर की सुबह साढ़े पांच बजे के बीच हुई। चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 45 गिफ्ट बॉक्स, 10 एंडलेंड ब्रांड लंच बॉक्स, 10 अर्म एंड ब्रांड वजन कांटा और 10 सफारी ट्रॉली बैग समेत कीमती सामान चुरा लिया। चोरी गए माल की कीमत लगभग 54 हजार 377 रुपये आंकी गई है। शिकायतकर्ता ईश्वर पुनमचंद कुंकुलोल, जो अल्बर्ट डेविड लिमिटेड कंपनी में गोदाम प्रबंधक हैं, ने बताया कि वारदात कंपनी के गोदाम नंबर 01, 02 और 03 में घटी, जो पाटिल कंपाउंड, श्रीमहावीर प्लाजा के पास हरिहर कॉम्प्लेक्स, दापोड़ा में स्थित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट