दर्दनाक सड़क हादसे में महिला जख्मी

आरोपी बाइक सवार मोबाइल-वाहन छोड़कर फरार

भिवंडी। भिवंडी शहर के कल्याण रोड स्थित आसबीबी मस्जिद के पास रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ, जब मरियम मोहम्मद हदीस अंसारी (60) घर से सामान लेने के लिए निकली थीं। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मरियम अंसारी सड़क पर गिर पड़ीं और उनके सिर व पैर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल अलरज़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद बाइक सवार ने लोगों को बहलाने की कोशिश करते हुए कहा, “मैं अस्पताल का खर्च उठाऊँगा”, लेकिन जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह अपना वाहन और मोबाइल फोन मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर भिवंडी शहर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ब) व मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और जल्द ही उसकी पहचान उजागर होने की उम्मीद जताई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट