पिता के सम्मान को आंच नहीं आने दूंगा- हेमंत चौबे
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 29, 2025
- 571 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--ग्रामीण कार्यक्रम के दौरे के अभियान में हुई एक मुलाकात में स्वर्गीय लाल मुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने कहा यदि पार्टी मुझे टिकट देती है तो पिता के सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा। उनकी सादगी और ईमानदारी को पूरे चैनपुर विधानसभा में ही नहीं पूरे बिहार में और देश में जनता और नेता जानते है। माननीय अटल बिहारी वाजपेई लाल कृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी के समय के पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी नेता ही नहीं पूरे बिहार के विपक्षी और समकालीन नेता उनके साथी रहे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और जार्ज फर्नाडीज कल्याण सिंह जैसे लोग उनके ईमानदारी के वल पर उनको सम्मान देते थे। यदि मुझे पार्टी ने टिकट दिया तो उस विश्वास पर खरा उतरकर मैं लोगों के बीच प्रमाणिकता को सिद्ध कर दूंगा। आज चैनपुर विधानसभा में जन सुराज की चर्चा हर जुबान पर हो रही है और उसमें हर दल के प्रत्याशियों के बीच हेमंत चौबे का नाम ससम्मान से लोग लेते नजर आ रहे हैं। अब देखने यह है कि दुर्गा पूजा के बाद आने वाले समय में कब पार्टी नाम की घोषणा करती है।


रिपोर्टर