दुर्गा पूजा को ले शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्गावती पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- पुलिस ने मंगलवार की देर शाम दुर्गा पूजा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। बता दें कि दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार एवं अंचलाधिकारी सदानंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया।यह फ्लैग मार्च दुर्गावती बाजार से शुरू हुआ जो दहियांव, सावठ,‌ कर्णपुरा आदर्श नुआंव होते हुए करारी, चेहरियां कर्मनाशा महमूदगंज के रास्ते पुनः दुर्गावती थाने में आकर संपन्न किया हुआ।  थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिसकर्मियों की तनाती की गई है। पूजा के दौरान पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि पंडालों में सुरक्षा मानकों का पालन करे और प्रशासन का हर संभव सहयोग करे। यदि कहीं से भी किसी को माहौल बिगड़ने वालों की जानकारी मिले तो तथा शीघ्र प्रशासन से संपर्क करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट