उ प्र के जिला गाजीपुर में हो रहे निषाद समुदाय के विरुद्ध अत्याचार बंद किया जाए

भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के अंबाडी क्षेत्र में उ प्र के जिला गाजीपुर में हो रहे निषाद समुदाय के विरुद्ध अत्याचार के विरोध में एकलव्य युवा संघ के तत्वावधान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।  उक्त बैठक में विगत 29,12.018 को  आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे निषाद समुदाय के लोगों के साथ पुलिस प्रशासन से  हुुए झड़प में एक पुलिस कर्मचारी  की मौत हो गई थी। जिसकारण क्षेत्र की स्तिथि तनावपूर्ण हो गई थी जिसे नियंत्रित करने के लिए शासन  व प्रशासन असफल साबित हुआ  जो बहुत ही निंदनीय है।गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन कार्रवाई के नाम पर निषाद समुदाय के निर्दोष लोगों के ऊपर अत्याचार करते हुए लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं भयवश महिलााओं को  घर से बाहर निकलना तथा बच्चों को स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया हैै इसी प्रकार अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है । उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए एकलव्य युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निषाद की अध्यक्षता में भिवंडी तालुुका के अंबाडी क्षेत्र स्थित एक विषेेश बैैठक का आयोजन कर उ प्र सरकार से मांग की गई है कि निर्दोष लोगों को जेल से तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए और निषाद समुदाय के लोगों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए। वहीं यह भी कहा कि सरकार दोषियों के विरुद्ध कठोर व दंडात्मक कार्रवाई करे। यदि हमारी मांग की उपेक्षा करते हुए निषाद समुदाय के लोगों को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया गया तो निषाद  समुदाय आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का हरसंभव  प्रयास करेगी।इस प्रकार की चेतावनी होने वाली बैठक में एकलव्य युवा संघ ने दी है। उक्त बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निषाद, मंगला निषाद, अर्जुन निषाद, राजू साहनी, राम मिलन निषाद, मनोज निषाद, मिठाई लाल निषाद, शंभू निषाद, शेषमणी निषाद, सान्तनू निषाद, हरीश चंद्र निषाद, जिया लाल निषाद, डॉ राधेश्याम निषाद, सुनील निषाद, रवींद्र निषाद, अपर्णा लोधी निषाद मेडम आदि उपस्थित थे। संचालन संगठन महासचिव संजय निषाद ने किया।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट