जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में द स्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

कैमूर-- जगजीवन स्टेडियम भभुआ में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में द स्टार पब्लिक स्कूल महमूदगंज दुर्गावती के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन रहा। द स्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अंडर 14 वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष में आकाश तिवारी, अंकित कुमार, अंकित खरवार, आकर्ष सिंह, उज्जवल सिंह, अमर सिंह, विवेक तिवारी, अनमोल तिवारी, दीनदयाल सिंह और हरेंद्र कुमार की टीम ने ग्रुप बी में प्रथम स्थान लाया। वही 200 मीटर की महिला दौड़ में स्टार पब्लिक स्कूल की अंबिका कुमारी ने पहला स्थान लाकर अपने स्कूल का नाम रौशन किया। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह ने  बच्चों के उज्जवल भविष्य का कामना किया और कहा कि आगे भी प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय लगातार प्रयास करता रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट