ग्राम भारती महाविद्यालय के परिसर में सोसायटी आफ फिजिकल केमिस्ट्री पर चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

कैमूर - IIT पटना के द्वारा 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सोसाइटी ऑफ़ फिजिकल केमिस्ट्री के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आज ग्राम भारती महाविद्यालय, रामगढ़ के रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एवं केमिकल रिसर्च सोसायटी ऑफ इंडिया के बिहार-झारखंड की समन्यवयक प्रोफेसर डॉ. मधुलता शुक्ला ने आज आमंत्रित लेक्चर दिया। लेक्चर का टॉपिक था,"कॉपर ऑक्साइड नैनोकण संश्लेषण और डेंसिटी फंक्शनल थ्योरी से गणना" ज्ञातव्य है कि स्पेक्ट्रोस्कोपी और डी एफ टी स्टडी और गणना में उत्तर भारत में इक्के-दुक्के वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं, जिसमें प्रोफेसर शुक्ला एक प्रमुख नाम हैं।यही नहीं अपने शोधों में स्पेक्ट्रोस्कोपी गणना के लिए पूरे भारत के वैज्ञानिक प्रोफेसर शुक्ला से सम्पर्क करते हैं।

चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में कल प्रोफेसर शुक्ला को पोस्टर प्रस्तुतिकरण में जज बनाया गया था,जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और सेमिनार में प्रदर्शित पोस्टरों का उन्होंने मूल्यांकन किया। बहुत ही वृहत्तर पैमाने पर आयोजित इस सेमिनार में विश्व के प्रमुख देशों अमेरिका, जापान,चीन इत्यादि के प्रमुख वैज्ञानिकों ने अपने शोधों पर आधारित लेक्चर दिए एवं सेमिनार में अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट