महिला से सोने की चेन छीनकर फरार हुआ छपटमार युवक

भिवंडी। भिवंडी शहर के काल्हेर इलाके में एक महिला से सोने की चेन छीनने की घटना सामने आई है। इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात छपटमार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है,पुलिस के अनुसार, पीड़िता जयश्री शरद पाटील (63) 16 दिसंबर की शाम करीब 6:30 से 6:45 बजे के बीच मछली मार्केट, काल्हेर स्थित तन्वी अपार्टमेंट के सीढियों पर चढ़ रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उनसे पता पूछने के बहाने नजदीक आकर अचानक उनके गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि छीनी गई सोने की चेन की कीमत करीब 62 हजार रुपये है। आरोपी की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसने हल्के रंग की फुल टी-शर्ट, काले रंग की फुल पैंट और पीछे काले रंग की सैचेल बैग पहन रखी थी। घटना के बाद पीड़िता ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) के तहत अपराध दर्ज किया है,पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार इस घटना की जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट