आभूषण व्यापारी से ढाई लाख की सोने के आभूषण लेकर ठग फरार

भिवंडी। भिवंडी के नारपोली इलाके में एक ज्वेलर्स दुकानदार से सोने की बालियां लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता बृजलाल पृथ्वीराज जैन (59) ज्वेलर्स का व्यवसाय करते हैं और नारपोली गांव के दुकान चलाते हैं। 15 दिसंबर की रात करीब 8:40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और कान की बालियां खरीदने की बात कही। बातचीत के दौरान आरोपी ने भरोसा जीतते हुए सोने की बालियां देखने के लिए मांगी। आरोप है कि जैसे ही दुकानदार ने करीब 2 लाख 50 हजार 500 रुपये कीमत की सोने की बालियां एक ट्रे में रखकर आरोपी को दिखाई, वह बहाने से बालियां लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद दुकानदार ने तत्काल नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई,पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट