अवैध ऑनलाइन लॉटरी और जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा

 महिला ऑपरेटर समेत तीन पर केस


भिवंडी। भिवंडी शहर में अवैध ऑनलाइन लॉटरी और जुए के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला ऑपरेटर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शांतीनगर पुलिस स्टेशन की टीम ने छापा मारकर ऑनलाइन जुए के एक अड्डे का भंडाफोड़ किया, जहां से मोबाइल फोन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर की शाम करीब 5.40 बजे शांतीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एन.एन.आर्केड,एसटी बस डिपो के सामने, यूनानी दवाखाने के पास स्थित एक इमारत के कमरे में अवैध ऑनलाइन लॉटरी और जुए का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। छापे के दौरान पुलिस ने ऑनलाइन जुए में इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की। जब्त किए गए माल की कुल कीमत करीब 33,470 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान वर्तिका उमेश राय (23) के रूप में हुई है, जो अंबिवली, डॉ. आंबेडकर चौक, कल्याण की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर अनधिकृत ऑनलाइन लॉटरी और जुए का सेंटर चला रही थी,मामले में विदेय सागर और मोहम्मद अली के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लॉटरी (विनियमन) अधिनियम की धारा 7(3) तथा मुंबई जुआ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध नेटवर्क से और कितने लोग जुड़े हुए हैं और इसका संचालन किस स्तर तक फैला हुआ है। फिलहाल शांतीनगर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अवैध जुए के इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के प्रयास जारी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट