16 वर्षीय मासूम का अपहरण

भिवंडी।  शहर के अंजूरफाटा इलाके से 1 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है,पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता आजाद इमाजुद्दीन शेख (52) अपने परिवार के साथ अंजूरफाटा परिसर में रहते हैं। 15 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे उनका 16 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाते हुए बच्चे को बहला-फुसलाकर या जबरन अपने साथ ले गया।:परिजनों ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक होलकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट