
भभुआ विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के रूप में विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया नामांकन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 17, 2025
- 36 views
कैमूर ।। भभुआ विधानसभा क्षेत्र 205 से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के रूप में विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने यह नामांकन भभुआ अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार के समक्ष किया। नामांकन से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों की विधिवत जांच की गई, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर विकास सिंह ने कहा कि वे लंबे समय से कैमूर और भभुआ क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहे हैं। बसपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर जनता की आवाज उठाने का अवसर दिया है, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, केंद्रीय प्रभारी रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य जनसेवा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है। नामांकन के बाद भभुआ जगजीवन स्टेडियम में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि इस बार भभुआ विधानसभा से विकास सिंह को विजयी बनाना है ताकि क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा सके। सभा के दौरान समर्थकों ने फूल-मालाओं से विकास सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और जीत के नारे लगाए। जनसभा में उमड़ी भीड़ से बसपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।
रिपोर्टर