मोहनिया में बीजेपी प्रत्याशी संगीता कुमारी का भारी विरोध, जनता ने पूछे तीखे सवाल- "5 साल तक कहाँ थीं?"
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 27, 2025
- 53 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- बिहार के कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक संगीता कुमारी को अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संगीता कुमारी जैसे ही अपने समर्थकों के साथ एक गांव में प्रवेश करती हैं, तो स्थानीय ग्रामीण उनकी गाड़ी को घेर लेते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्साई भीड़ संगीता कुमारी से सवाल कर रही है कि वे पूरे 5 साल तक कहाँ थीं और अब चुनाव के समय वोट मांगने क्यों आई हैं। आपको बता दें कि संगीता कुमारी 2020 के विधानसभा चुनाव में RJD के टिकट पर मोहनियां से विधायक चुनी गई थीं। लेकिन बाद में उन्होंने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसी दल-बदल को लेकर भी जनता में काफी नाराजगी बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जीतने के बाद विधायक ने उनके क्षेत्र की सुध नहीं ली। अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो उन्हें जनता की याद आई है। स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा संगीता देवी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए, इस घटना ने मोहनियां विधानसभा का चुनावी पारा भी गरमा दिया है।


रिपोर्टर