छठ पूजा के अवसर पर परोपकार सेवा संघ संगठन के द्वारा बढ़ चढ़कर निभाई जा रही सहभागिता
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 27, 2025
- 203 views
बुजुर्ग व अस्वस्थ भक्त जनों के लिए वाहन व स्वास्थ्य सुविधाओं का रखा गया है ध्यान
संवाददाता सोनू कुमार राय की रिपोर्ट
कुदरा(कैमुर)-- प्रखंड अंतर्गत देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के देवराढ़ खुर्द गांव में छठ महापर्व के अवसर पर सामाजिक संगठन परोपकार सेवा संघ के द्वारा बढ़ चढ़कर निभाई जा रही सहभागिता--
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उर्फ भवानी के द्वारा बताया गया, कि परोपकार सेवा संघ संगठन एक सामाजिक संगठन है, संगठन के अध्यक्ष बबलु सिंह के मार्गदर्शन में परोपकार सेवा संघ हर बार सनातनी त्योहारों पर बढ़ चढ़कर भक्तों की सेवार्थ हेतु भूमिका निभाते रहा है। हर बार की भांति इस छठ महापर्व में संगठन की ओर से छठ पूजा घाट व मार्गों की साफ सफाई, लाइट सहित छठ व्रतियों व अन्य भक्तों की सुविधाओं का पूर्ण ख्याल रखा गया है--
छठ घाट तक पहुंचाने के लिए बुजुर्गों सहित अन्य जरूरतमंदों के लिए ई रिक्शा का व्यवस्था किया गया है, साथ ही लोगों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों का भी व्यवस्था किया गया है। उक्त अवसर पर संगठन के दर्जनों से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


रिपोर्टर