सफाई कर्मी नहीं कर पा रहे हैं कचरे का नियमित उठाव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 29, 2025
- 32 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं किए जाने से गांव में पसरने लगी गंदगी स्वच्छ बिहार पेज 2 के तहत रामपुर प्रखंड के सभी पंचायत चयनित गांव में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं किया जा रहा है| जिससे ग्रामीण अपने घरों के कचरा को जहां-तहां फेंक रहे हैं| इससे गलियों व सड़कों पर गंदगी पसरी दिख रही है| बीडियो दृष्टि पाठक ने कई बार बैठक कर इस दिशा में पहल करने का सख्त निदेश दिए पर उनके निर्देश का भी पालन नहीं किया जा रहा है| स्वच्छ मिशन टु के तहत डोर टू डोर कचरा उठाव करने के लिए रामपुर प्रखंड के खरेन्दा बेलाॅव पसाई अमांव जलालपुर भीतरी बांध बड़कागांव चयन किया गया है| खरेंदा गांव के भारद्वाज बिन्द ने कहां की जवाबदेह अधिकारी द्वारा अच्छे से मॉनिटरिंग नहीं किए जाने से सफाई कर्मी कचरा उठाओ करने में शिथिलता बरत रहे हैं| जबकि कचरा उठाव करने के लिए ग्रामीणों को डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है एक वार्ड में दो दो सफाई कर्मी की प्रति नियुक्ति की गई है| सफाई के लिए हथ ठेला व ईरिक्शा के अलावा अन्य संसाधन उपलब्ध कराया गया है| इन चीजों के क्रे पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा है बताया गया कि इस अभियान की सफलता के लिए सफाई कर्मी व सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है| खरेन्दा पंचायत के वार्ड नंबर 1 और 2 में कचरा उठाव न होने की वजह से चौक चौराहे पर कचरा का अंबार फैला हुआ है| रामपुर स्वच्छता समन्वयक रबी प्रकाश ने बताया कि यदि सफाई कर्मी कचरा का उठाव नहीं कर रहे हैं तो उनसे पूछताछ किया जाएगा यदी कार्य करने में असमर्थ है तो दूसरे कर्मी नियुक्त भी किया जा सकता है|


रिपोर्टर