पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 10 मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिले में अवैध मवेशी कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को भभुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 10 मवेशियों को बरामद किया है, जिन्हें क्रूरता पूर्वक तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वाहन चालक भागने में सफल रहा।0जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना पुलिस को 27 अक्टूबर को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर-ददरा रोड से पूरब पोखरा की ओर एक पिकअप वाहन में पशुओं को निर्दयता पूर्वक लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ददरा रोड से पूरब पोखरा जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप (रजि०नं०- GR26GB4525) को आते देखा और तलाशी के लिए रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बेहद क्रूरतापूर्ण तरीके से 10 मवेशी लदे पाए गए। पुलिस को देखते ही पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन वाहन में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी इजहार कुरैशी, पिता नवाब कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर सभी मवेशियों को बरामद कर लिया है। इस संबंध में भभुआ थाना में कांड संख्या-886/25 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। क्षेत्र में पशु तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट