बेमौसम बारिश से धन व सब्जी किसानों को भारी नुकसान कि आशंका
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 30, 2025
- 2 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड के खरेंदा एवं आसपास के क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से कृषि कार्य प्रभावित हो गया है| बारिश के कारण खेतों में पकने की अवस्था में खड़े धान की बालियों को नुकसान पहुंचा है लगातार पानी जमा होने से धान सड़ने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है| वही लहसुन पालक सहित कई हरी सब्जियों की खेती पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है| जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान की आशंम का गहरा गयी है| स्थानीय किसान लालबाबू पांडे ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में पालक की खेती के साथ-साथ लहसुन की रोपाई भी की थी लेकिन अचानक हुई बारिश से फसल खराब होने लगी है किसानों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह खराब रहा तो तैयार फैसले काटने से पहले ही नष्ट हो सकती है किसानों ने सरकार एवं कृषि विभाग से निरीक्षण कर उचित मुआवजा एवं तकनीकी सलाह उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि नुकसान की भरपाई हो सके और आगामी खेती कार्य प्रभावित न हो|


रिपोर्टर