ठाणे जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग में करोड़ों के घोटाले का आरोप, कांग्रेस नेता ने मांगी जांच
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 30, 2025
- 13 views
भिवंडी। ठाणे जिले के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी (आईएनसी) ठाणे ग्रामीण कांग्रेस के महासचिव पंकज अशोक गायकवाड़ ने विभाग के उप अभियंता दत्तू गीते पर लगभग 200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच और निलंबन की मांग की है।गायकवाड़ ने जिलाधिकारी को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि दत्तू गीते पिछले दो दशकों से ठाणे जिले के विभिन्न प्रोजेक्टों में कार्यरत हैं और भिवंडी तालुका क्षेत्र में उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यों में भारी अनियमितताएं की हैं। कांग्रेस नेता के अनुसार, अर्नाला–अंबाडी–शिल मार्ग पर किमी 34/650 से 44/150 तक के विशेष दुरुस्ती कार्य के लिए लगभग 4.65 करोड़ की मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना में गीते ने ठेकेदार मयूर कंस्ट्रक्शन सहित अन्य कंपनियों के साथ मिलीभगत कर 1.65 करोड़ की फर्जी बिलिंग की।गायकवाड़ ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि “इगल इंफ्रा कंपनी” नामक ठेकेदार फर्म के माध्यम से लगभग 200 करोड़ रुपये की बोगस बिलिंग की गई है। उन्होंने सवाल उठाया है कि “ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को विरार–अलीबाग हाईवे प्रोजेक्ट जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी आखिर क्यों सौंपी गई?”गायकवाड़ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि दत्तू गीते को तत्काल उनके पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ उच्चस्तरीय जांच प्रारंभ की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर पूर्व में कई बार लिखित शिकायतें की गईं तथा मीडिया में भी मामले को लेकर रिपोर्टें प्रकाशित हुईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाता, तो कांग्रेस पार्टी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी।


रिपोर्टर