भिवंडी में म्हाडा कॉलोनी सब्जी मार्केट के अतिक्रमण पर चला मनपा का बुलडोजर

भिवंडी। भिवंडी शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई के लिए आयुक्त अनमोल सागर , अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके व उपायुक्त अतिक्रमण विक्रम दराडे के निर्देशों के बाद कड़ा रुख अख्तियार की है।जिसके तहत प्रभाग समिति पाँच के सहायक आयुक्त सईद चिवणे, बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे और मोमिन मुलताझिम के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते ने स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में म्हाडा कालोनी स्थित  सब्जी मार्केट मे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह कार्रवाई  सिटी सर्वे क्रमांक 10 पर आरक्षित भूखंड पर किए गए अतिक्रमण पर की गई। मनपा अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर इस अवैध कब्जे को हटाया।इस कार्रवाई के दौरान, आरक्षित भूखंड पर अवैध रूप से स्थापित दुकानें और अन्य अतिक्रमण हटा दिए गए हैं।आयुक्त अनमोल सागर ने जानकारी दी है कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बिना किसी नरमी के यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट