तलेन में श्री गरुड़ गौशाला का हुआ शुभारंभ

तलेन । रविवार को नगर तलेन में श्री गरुड़ गौशाला का शुभारंभ  अतिथि  क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा ,  महंत  रामकृष्ण भारती , भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह नायब तहसीलदार मनोज शर्मा की उपस्थिति में  किया गया। अतिथियों द्वारा  गौ माता का  पूजन किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित  विधायक श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में  गाय और गौशाला का महत्व बताया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा  गौशाला शेड निर्माण हेतु दान  राशि की भी घोषणा की गई। इस मौके पर नगर व आसपास क्षेत्र के वरिष्ठजन, कृषक बंधु, व्यापारीगण,  मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट