भगवानपुर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Nov 06, 2025
- 116 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं(कैमूर)-- भगवानपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के निर्देश पर अपर थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार सरदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बालेश्वर पासवान, पिता स्वर्गीय गोपाल पासवान, ग्राम ओरगांव, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वारंटी बालेश्वर पासवान अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के लिए भेजा, जहां जांच पूरी होने के बाद उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार फरार और वारंटियों के खिलाफ अभियान चला रही है, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


रिपोर्टर