एक साथ तीन वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 बघेल हाई स्कूल के समीप एक साथ तीन वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार गैस टैंकर जो पूरब की ओर से दक्षिणी लेन के रास्ते तेज रफ्तार से जा रहा था, जो ट्रैक्टर में टकराते हुए डिवाइडर को पार कर उत्तरी लेने में पश्चिम की ओर से आ रहे गाड़ी क्रमांक आर जे 47 जे बी 27 75 ट्रक से टकरा गया। देखते ही देखते स्थल अपरा तफरी मच गया और दोनों और की आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थल पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों वाहनों में सवार लोगों को सहयोग पहुंचने के साथ ही आवागमन का परिचालन कराया गया। ट्रैक्टर सवार कुदरा थाना क्षेत्र के खनेठी ग्रामवासी 28 वर्षीय कल्लू चंद्रवंशी जो राष्ट्रीय राजमार्ग में ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत थे की मौके पर मौत हो गया। वही ट्रक चालक मुस्तफा अंसारी ग्राम- भंडारों, थाना- बरही, जिला- हजारीबाग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मियों एवं थाना प्रशासन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। समाचार प्रेषण समय तक इलाज प्रारंभ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट