मतगणना के चलते मोहनियां में शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 की मतगणना के मद्देनजर शुक्रवार यानी 14 नवंबर 2025 को मोहनियां नगर पंचायत और मोहनियां प्रखंड के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी, कैमूर (भभुआंं) सुनील कुमार ने यह आदेश जारी किया है। यह निर्णय मतगणना स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति, मोहनियां में होने वाली संभावित भीड़ और यातायात की समस्या को देखते हुए लिया गया है, ताकि बच्चों को स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जारी इस आदेश के अनुसार, मोहनियां नगर पंचायत और मोहनियां प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी निजी और सरकारी स्कूल, प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान आज पूरी तरह से बंद रहेंगे। इन संस्थानों में किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी। यह कदम मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11 नवंबर 2025 को मतदान संपन्न हुआ था, जिसके वोटों की गिनती आज की जाएगी। प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों से इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट