उम्मीदवारों की तेज हुई धड़कनें शुक्रवार को होगी शांत, कहीं खुशी तो कहीं गम का रहेगा माहौल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Nov 13, 2025
- 99 views
कैमूर-- शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने के बाद शुक्रवार 14 नवंबर को मतगणना का काम सुबह से जारी कर दिया जाएगा। विभिन्न दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थकों के द्वारा चौक चौराहे पर जीत का सेहरा बांधने की ख्वाबों पर विराम लग जाएगा। चुनाव का रिजल्ट आ जाने के बाद हार जीत की समीक्षा करते लोग चारो तरफ दिखाई देंगे किसी के खेमे में खुशी होगी तो किसी खेमे में गम कम माहौल दिखाई देगा। चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों की जो अभी धड़कने बढ़ी हुई है वह चुनाव परिणाम आने के बाद शांत हो जाएंगी। उम्मीदवारों के द्वारा बड़ी-बड़ी मन्नतें मानी गई है, जिसे उम्मीदवार पूरा करेंगे तो वहीं किसी खेमे में फूल माला से स्वागत और मिठाइयां बांटी जाएगी, तो किसी खेमे का फुल धरी की धरी रह जाएंगी। मतगणना की तैयारी प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त तरीके से कर ली गई है सुरक्षा की दृष्टिकोण से कहीं से भी कोई प्रशासन के द्वारा कोताही नहीं बरती गई है। वही जिला पदाधिकारी के द्वारा सूरक्षा व शांति व्यवस्था की दृष्टिकोण से विजय जुलूस को प्रतिबंधित किया गया है।


रिपोर्टर