सेंट्रल जेल में मनाया गया रोजा इफ्तार

वेद प्रकाश शुक्ल....

वाराणसी । सेंट्रल जेल समेत कई स्थानों पर शुक्रवार को रोजा इफ्तार हुआ जिसमें आपसी सौहार्द्र का माहौल दिखा। अजान के बाद रोजेदारों के साथ नेता भी खजूर, शर्बत आदि से इफ्तार किया। 

      इस्लामिक हैण्ड्स की ओर से केंद्रीय कारागार में रोजा इफ्तार हुआ। इसमें कैदी भी शामिल हुए। डॉ. एमएम खान ने कैदियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। इसमें मो. अनवर खान, डॉ. शाह मेराज, नूर मुहम्मद, गणेश, राजू खान, नाज खान, खुर्शीद, चंद्रभूषण आदि मौजूद रहे। 

काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ भवन में महामंत्री अनिल यादव एवं इफ्तिखार अली के संयोजन में रोजा इफ्तार हुआ। इसमें काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह, सपा के जिलाध्यक्ष पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, प्रो. शंभू उपाध्याय, प्रो. आरिफ, वसीम, समीम, अदनान, जैन सादिक, जावेद आदि ने शिरकत की। बुनकर उद्योग फाउंडेशन की ओर से गोलगड्डा स्थित मदरसा मजहरुल उलूम में इफ्तार हुआ। हाफिज मो. तलहा ने मगरिब की नमाज अदा कराई। इस मौके पर मुख्तार अहमद अंसारी, जुबैर आदिल, रियाजुन हक अंसारी, नवबीर अहमद, शकील, शमीम रेजा, एखलाक आदि मौजूद रहे। बाबा वारसी शोहराब सेवा समिति की ओर से सरैया हाजी कटरा में व्यापारी नेता हाजी बदरुद्दीन के संयोजन में रोजा इफ्तार हुआ। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट