मोहनियां मतगणना केंद्र के बाहर बवाल, बीएसपी समर्थकों का पथराव और आगजनी, तीन जवान घायल

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शुक्रवार को मोहनिया स्थित मतगणना केंद्र के बाहर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के समर्थकों और प्रशासन के बीच हिंसक झड़प हो गई। गुस्साए समर्थकों ने पथराव किया और एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस पथराव में तीन पुलिसकर्मियों के सिर फट गए।

घटना रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान बाजार समिति मोहनिया में हुई। जानकारी के अनुसार, बीएसपी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव और बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। मतगणना के अंतिम दौर में वोटों के अंतर को लेकर कथित देरी और परिणामों में हेरफेर के आरोपों से नाराज बीएसपी समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। उग्र भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्य द्वार तक पहुंचने की कोशिश की। इस दौरान उपद्रवियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर उसमें आग लगा दी। पथराव की इस घटना में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, सहित तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर किया। वही सूत्रों की माने तो प्रशासन को हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा बाद में, जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस घटना के बाद मतगणना केंद्र और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

तनावपूर्ण माहौल के बीच देर रात रामगढ़ विधानसभा सीट का नतीजा घोषित किया गया, जिसमें बीएसपी के सतीश कुमार ने बीजेपी के अशोक कुमार को कांटे के मुकाबले में 30 मतों से हरा दिया। प्रशासन ने इस मामले में उपद्रवियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट