अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल प्रशासन ने पहुंचाया अस्पताल

कैमूर-- जिला अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल, घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन द्वारा तत्काल पहुंचाया गया अस्पताल। मौके पर उपस्थित अवर पुलिस निरीक्षक सती रमन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 11:00 बजे दिन में सूचना मिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पाया गया, कि मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। घायल विमल पासवान जिला के सोनहन थाना क्षेत्र के गउवां गांव का निवासी बताया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा तत्काल इलाज प्रारंभ किया गया, व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआंं के लिए स्थानांतरित किया गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों द्वारा स्थानांतरित करने के बावजूद भी 2 घंटे बाद एंबुलेंस सेवा मिल पाया। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल भभुआंं में जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट