हेलमेट नहीं - तो सफर नहीं मुहीम के साथ यातायात जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत


राजगढ़ । राजगढ़ पुलिस के  कप्तान श्री अमित तोलानी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के. एल. बंजारे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21. 11. 2025 से जिले के सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए *हेलमेट नहीं तो- सफर नहीं* मुहिम के साथ यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी शासकीय कर्मचारियों को हेलमेट पहनना सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। जिसके तहत यातायात पुलिस के द्वारा जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में हेलमेट चेकिंग पॉइंट लगाया जाएगा, ऐसे कर्मचारी जो हेलमेट नहीं लगा करके आ रहे हैं उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध संबंधित विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लेख किया जाएगा। उक्त अभियान की शुरुआत आज राजगढ़ जिले के उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या शाला ब्यावरा, थाना सिटी ब्यावरा, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजगढ़ में कर्मचारियों की हेलमेट चेकिंग कर की गई। चेकिंग के दौरान चारों कार्यालय के लगभग 150 कर्मचारी हेलमेट पहन कर कार्यालय पहुंचे। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। इसी क्रम में कल दिनांक 22. 11. 2025 को जिला राजगढ़ एवं ब्यावरा के 10 कार्यालयों को चेकिंग हेतु चिन्हित किया गया है जहां पॉइंट लगाकर चेकिंग की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट