लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर युवाओं ने लिया नशा मुक्ति व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प- 5 खिलाड़ी हुए सम्मानित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 22, 2025
- 54 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे देशव्यापी अभियान के तहत, शुक्रवार (22 नवंबर 2025) को भभुआं जिला मुख्यालय में 'मेरा युवा भारत, कैमूर' (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा 'सरदार@150' पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। शहर के पटेल चौक से शुरू हुई इस यात्रा का समापन लिच्छवी भवन में खिलाड़ियों के सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भभुआ विधायक श्री भरत बिंद ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक और एनईपी निदेशक (डीआरडीए) मयंक कुमार ने उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया। यह 'यूनिटी मार्च' पटेल चौक से शुरू होकर जयप्रकाश चौक, एकता चौक और कैमूर स्तंभ होते हुए लिच्छवी भवन पहुंची। रास्ते में पदयात्रियों ने महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद और जयप्रकाश नारायण जैसी महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
यात्रा के दौरान लल्लू भाई मॉल के सामने एक विशेष हॉल्ट पॉइंट बनाया गया था, जहाँ पदयात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था थी। यहाँ संस्कृत टीम द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को जोश से भर दिया गया। यात्रा में स्काउट गाइड, संत लॉरेंस इंग्लिश स्कूल समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र और युवा शामिल हुए, जिन्होंने 'भारत माता की जय' और 'एक भारत-विकसित भारत' के नारे लगाए। लिच्छवी भवन में समापन समारोह के दौरान विधायक भरत बिंद ने भारत माता और सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर जिले का नाम रोशन करने वाले पांच खिलाड़ियों—गोल्डी कुमारी (हैंडबॉल), सुनीता कुमारी (एथलेटिक्स), प्रीति कुमारी (एथलेटिक्स), साहिल शेख (हैंडबॉल) और सार्थक राज (एथलेटिक्स)—को सम्मानित किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक भरत बिंद ने कहा कि सरदार पटेल ने ब्रिटिश प्रांतों को स्वतंत्र भारत में एकीकृत कर देश को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया। वे भारत के सिविल सेवकों के संरक्षक और सच्चे अर्थों में लौह पुरुष थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने बारडोली सत्याग्रह का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे पटेल जी ने किसानों को अतिरिक्त लगान से मुक्त कराया, जिसके बाद उन्हें 'सरदार' की उपाधि मिली। कार्यक्रम का संचालन अभय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, निदेशक (एनईपी) मयंक कुमार, कृष्णा जायसवाल, दुर्गेश चौबे, मनोज जायसवाल, संतोष खरवार, राजन तिवारी, त्रियोगी नारायण सिंह, मारुति नंदन तिवारी और राशिद रौशन उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में मेरा युवा भारत के 11 प्रखंडों के 24 स्वयंसेवकों सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, एनसीसी और एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


रिपोर्टर