भगवानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्रों से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं(कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर थाने की पुलिस ने मद्य निषेध अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग इलाकों से नशे में हंगामा कर रहें, तीन शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना अध्यक्ष गुड्डू सिंह सरदार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कुछ लोग शराब के नशे में उत्पात मचा रहे हैं। सूचना मिलते ही तुरंत गश्ती दल को मौके पर भेजा गया, जहां तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुदर्शन मुसहर, पिता शिवपूजन मुसहर, साकिन देवसरना; भिखारी केवट, पिता बनवारी केवट, ग्राम मातर; और तूफानी कुमार, पिता सुरेंद्र प्रसाद, ग्राम पहाड़ियां, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मेडिकल जांच के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जांच में सभी के शराब सेवन की पुष्टि हुई।

इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को भभुआं न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि भगवानपुर पुलिस क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चला रही है और शराब पीने तथा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट