सभी सेविका सहायिका अपने 15सूजी मांग के तहत जिला मुख्यालय में करेंगी चक्का जाम

संवाददाता अनिल वर्मा की रिपोर्ट

बिहार ।। राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में जो 34वे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। आज के प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सविता कुमारी ने सूबे के सभी सेविका सहायिका बहनों से अपील की ,कि अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कल दिनांक 8,1 ,2019 को जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क पासवान चौक पर, राष्ट्रव्यापी आंदोलन , मांग दिवस के तहत चक्का जाम किया जाएगा। जिसमें आप सभी सेविका सहायिका बहने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर ,इस आंदोलन को सफल बनाएं। अगर इससे भी सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है ,तो अनशन, भूख हड़ताल किया जाएगा। सरकार जिस रूप में बात करना चाहेगी, उसी रूप में बात किया जाएगा। सारे विभागों के काम करने के बावजूद भी जब हम लोगों को सरकार अपना कर्मचारी नहीं मान रही और ना ही सम्मानजनक मानदेय दे रही, तो ऐसी सरकार हमें भी मंजूर नहीं ।अब आर-पार की लड़ाई होगी। या तो अपने मान सम्मान को बचाने के लिए सरकार से मानदेय बढ़ोतरी करवाएंगे, नहीं तो अगले चुनावी वर्ष में सरकार को पवेलियन भेजने का काम करेंगे सविता कुमारी यादव ने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हाथों में भारत का भविष्य है ,इनके कार्य भले ही बहुमंजिला इमारतों में बैठे महानुभावों को ना दिखाई दे रहा हो किंतु इनके समर्पण और कार्य को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि नौनिहाल बच्चे ही देश के भविष्य हैं। आज विभिन्न समाचार पत्रों में रोजाना लेख व सूचनाएं निकल रही है कि सर्वाधिक कुपोषित बच्चे भारत के अंदर है। ऐसे में 5 दिसंबर 2018 से आंगनवाड़ी सेविका सहायिका केंद्र बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।  ऐसे में स्वस्थ जच्चा-बच्चा की जिम्मेदारी सरकार और आम जनमानस की भी है। आज आवश्यकता बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के ठोस नीति व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जीवन यापन के लिए उचित मानदेय का निर्धारण किया जाना नितांत आवश्यक है।

धरना प्रदर्शन के दौरान सेविका सहायिका द्वारा यह भी नारा लगाया गया कि जब तक सेविका भूखा है ,ज्ञान का सागर सूखा है ।बस एक है मांग हमारी, आंगनवाड़ी हो सरकारी। हमारी मांगे पूरी हो ,चाहे जो मजबूरी हो ।हम आंगनवाड़ी नारी है, आधा के अधिकारी हैं। जो अधिकार दिलाएगा वही बिहार चलाएगा। धरना में उपस्थित सीता कुमारी अंजू कुमार सीता साहू अंजना कुमारी नीलू देवी फुल कुमारी संध्या कुमारी विभा कुमारी माला कुमारी रेखा कुमारी गीता कुमारी सरोज बाला कुमारी संगीता सुनीता कुमारी कामिनी कुमारी  अर्चना कुमारी अनिता कुमारी सहित सैंकडो  सेविका सहायिका उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट