थाना तलेन व थाना जीरापुर की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता 1 वर्ष से लंबित प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी—03 ट्रैक्टर बरामद

अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश 3500 किमी  पंजाब तक पीछा कर आरोपियों किया गिरफ्तार

तलेन । जिले में ट्रैक्टरों को कम्पनी में लगाने का झांसा देकर न्यासभंग करने वाले मामलों पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक राजगढ़  अमित तोलानी (भा.पु.से.) द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे। फरियादियों के रोजगार के साधन वापस दिलाने हेतु की जा रही इस समीक्षा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के.एल. बंजारा, एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह, एसडीओपी

खिलचीपुर  धर्मवीर सिह नागर के मार्गदर्शन में लगातार गति मिली।

इसी क्रम में थाना तलेन एवं थाना जीरापुर की संयुक्त टीम द्वारा अन्य राज्यों—उ.प्र. व पंजाब में दबिश देकर शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 03 ट्रैक्टर और अधिक बरामद किए गए।

घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना तलेन

दिनांक 26.05.2024 को फरियादी राधेश्याम उर्फ राधाकृष्ण चौरसिया, निवासी ग्राम पिपल्यातवक्कुल, ने रिपोर्ट की कि संगठित गिरोह ने LNT कम्पनी में किराये पर लगाने का झांसा देकर ट्रैक्टर हड़प लिए। जिस पर थाना तलेन में अपराध क्रमांक 80/24, धारा 406 भादवि पंजीबद्ध हुआ। 

प्रकरण में अन्य पीडित 

महेंद्र सिंह पिता नंदन सिंह निवासी पनवाड़ी नरसिंहगढ़ ,

महेंद्र पिता बद्रीलाल राजपूत निवासी टूटी राजगढ़ 

ताहिद पिता शहीद उम्र 30 निवासी तलेन 


थाना जीरापुर

1- दिनांक 01.07.25 को फरियादी अरूण कुमार पिता शिवनारायण पटीदार निवासी  निपानिया खंजर थाना कालापीपल जिला शाजापुर द्वारा उसका ट्रेक्टर किराये पर ले जाकर वापस न करने की शिकायत पर अपराध क्रमांक 259/25, धारा 406, 420, 411  भादवि   

2-  दिनांक 01.07.25 को फरियादी इनामउल्ला पिता रसूल खान निवासी  निपानिया खंजर थाना कालापीपल जिला शाजापुर द्वारा उसका ट्रेक्टर किराये पर ले जाकर वापस न करने की शिकायत पर अपराध क्रमांक 260/25, धारा 406, 420 भादवि   

3-  दिनांक 01.07.25 को फरियादी मेहबूब पिता करामत खान निवासी निपानिया खंजर थाना कालापीपल जिला शाजापुर द्वारा उसका ट्रेक्टर किराये पर ले जाकर वापस न करने की शिकायत पर  अपराध क्रमांक 261/25, धारा 406, 420 भादवि दर्ज किया गया है।


Modus Operandi (आपराधिक कार्यप्रणाली)

गिरोह द्वारा फरियादी एवं पीडितों से ट्रेक्टर को किराये पर लगाने के नाम पर लेकर उनको किराये की मोटी रकम देने का झांसा देकर किरायानामा तैयार करवा कर अन्य राज्य पंजाब हरियाणा राजस्थान व उत्तर प्रदेश में मोटी रकम में बेच कर स्वंय फरार होकर सैकड़ों–हजारों किलोमीटर दूर शरण लेते थे।

पूर्व अभियानों में हुई मुख्य कार्रवाई

तलेन पुलिस द्वारा पूर्व में राधेश्याम उर्फ राधाकृष्ण चौरसिया,  एवं अन्य फरियादियों के कुल 05 ट्रेक्टर जब्त किए गए है  

तलेन पुलिस पूर्व में निम्न आरोपियों को राजस्थान व उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर चुकी थी—

1.सुजानसिंह पिता मोतीलाल गुर्जर निवासी सिरपोई थाना जीरापुर 

2.आसिफ पिता अंसार अहमद उम्र 38 साल निवासी पहाडिया तह. अन्ता जिला बारा , राजस्थान

3.मनोज पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 33 साल निवासी अंता जिला बारा ,राजस्थान

4.आबिद पिता आमिन खां उम्र 26 साल निवासी जंगली का नगला, थाना बरसाना जिला बरसाना मथुरा उ.प्र.

5.जीतराम पिता नाथुलाल मीना उम्र 32 साल निवासी मणडावरी तह. लालसोट जिला दौसा राजस्थान 

6.मन्टु पिता घनश्याम मीना उम्र 36 साल निवासी रावल जिला सवाई माधोपुर , राजस्थान 

इनकी निशानदेही पर 05 ट्रैक्टर मथुरा (उ.प्र.) से बरामद किए गए थे।

वर्तमान संयुक्त कार्रवाई (तलेन + जीरापुर पुलिस)


CDR विश्लेषण व तकनीकी जांच के आधार पर निम्न आरोपियों की गिरफ्तारी—

• रोहित पिता नरेन्द्र चौधरी, निवासी सहारनपुर (उ.प्र.)

• कल्ला उर्फ अमृतपाल सिंह पिता रणजोत सिंह जाट, निवासी पंजाब

• सुजान सिंह गुर्जर, निवासी जीरापुर


बरामदगी

थाना तलेन

• थाना तलेन के अप.क. 80/24 में 02 ट्रैक्टर जप्त दोनों ट्रेक्टर स्वराज 855 एफई कम्पनी के (पंजाब व हरियाणा से)

थाना जीरापुर

• थाना जीरापुर- अपराध क्रमांक 259/25, धारा 406, 420, 411  भादवि   का  01 ट्रैक्टर – स्वराज 742


पुलिस टीम ने पंजाब में दबिश देते हुए लगभग 3500 किमी पीछा कर आरोपी को धर दबोचा, जो इस कार्रवाई की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि रही।


शेष कार्यवाही

थाना तलेन

अपराध क्रमांक 80/24, धारा 406 भादवि में  ताहिद पिता शहीद उम्र 30 निवासी तलेन का ट्रेक्टर शेष है। 


थाना जीरापुर 

1-  अपराध क्रमांक 260/25, धारा 406, 420 भादवि   

2-   अपराध क्रमांक 261/25, धारा 406, 420  भादवि   दर्ज किया गया है।


जो टीम रवाना कर जल्द की जब्त किया जावेगा


कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका


थाना प्रभारी तलेन उनि राकेश दामले

उनि आदित्य सोनी (थाना जीरापुर)

सायबर प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे

सउनि शादाब खान

प्रआर मनोज, आर 802 देवेन्द्र, 839 सुनील, 1023 अशोक, 252 शशांक

थाना जीरापुर—आर 828 खेमसिंह, 1040 आनंदी, 716 रवि, 900 विष्णु

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट