जिला के नए जिला पदाधिकारी ने, पूर्व जिलाधिकारी से की पदभार ग्रहण

नए जिला पदाधिकारी नितिन कुमार को पूर्व जिला पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा पुष्पगुच्छो से स्वागत कर सौंपा गया कार्यभार 

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नितिन कुमार सिंह ने गुरुवार को कैमूर के नए जिला पदाधिकारी (डीएम) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने समाहरणालय पहुंचकर निवर्तमान जिलाधिकारी सुनील कुमार से औपचारिक रूप से प्रभार ग्रहण किया। पूर्व डीएम सुनील कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें जिले की कमान सौंपी। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद डीएम नितिन कुमार सिंह ने जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की और परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यों और जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली। इस मौके पर उप विकास आयुक्त (DDC) सूर्य प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सब रजिस्ट्रार और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट