पति-पत्नी के बीच अदालत में चल रहे मुकदमे में, पति-पत्नी मिलकर गए एक साथ
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 11, 2025
- 90 views
ए डी जे तीन विनय कुमार तिवारी सिविल कोर्ट भभुआं की न्यायालय व दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की प्रयास से मोहन-सरिता हुए एक
बिहार-- 11 दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय भभुआं कैमूर ए डीजे तृतीय विनय कुमार तिवारी के न्यायालय में धारा 498 ए भादवि का मामला का अग्रिम जमानतवाद संख्या 2259 सन 2025 बेल की सुनवाई हो रही थी, इस मामले में मुद्दालय मोहन चौधरी परिवादिनी सरिता देवी दोनों न्यायालय में उपस्थित हुए, न्यायालय के पहल एवम मुद्दालय के अधिवक्ता मंटू पाण्डेय, परवीन खातून के साथ ही परिवादिनी की अधिवक्ता मीना सिंह के संयुक्त प्रयास से पति पत्नी दोनों एक हुए, पति पत्नी आपसी रजामंदी की शपथ पत्र न्यायालय को सुपुर्द किया। पति-पत्नी दोनों लोग मिलकर एक साथ रहेंगे किसी भी तरह का शिकायत का मौका नहीं देंगे। पति पत्नी दोनों न्यायालय में साथ साथ कैंपस में घूम नाश्ता किया और न्यायालय से ही पत्नी अपने पति मोहन चौधरी पिता स्वर्गीय नरसिंह चौधरी, ग्राम- चौसा नर्वतपुर, थाना- चौसा, जिला- बक्सर (बिहार) चली गई। परिवादी सरिता देवी के द्वारा अपने पति के विरुद्ध 15 जून 2024 को भभुआं सिविल कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया था, जिसका परिवाद पत्र संख्या- 489 सन 2024 था। सरिता देवी पिता स्वर्गीय भदाई चौधरी,भभुआं वार्ड नंबर 15, थाना- भभुआंं, जिला- कैमूर के अर्जी पर न्यायालय ने संज्ञान लिया। पहले ही दिन पहले ही तारीख पर पति-पत्नी हंसी-खुशी से न्यायालय में आपसी नाराजगी दूर कर रजामंदी से हाथ पड़कर पत्नी अपने पति के साथ ससुराल चली गई।


रिपोर्टर