भगवानपुर पुलिस ने तीन लोगों को शराब पीने के जूर्म में गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं(कैमूर)-- भगवानपुर पुलिस ने मद्य निषेध अभियान के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान तीन व्यक्तियों को नशे की हालत में पाया गया, जिन्हें तुरंत हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान संजय गोस्वामी, पिता स्वर्गीय दमरी गोस्वामी, निवासी ग्राम शिवदासपुर, मडुवाड़ीह, वाराणसी के रूप में हुई। दूसरा युवक जितेंद्र कुमार, पिता बहादुर राम, ग्राम खलियारी, रायपुर, जिला सोनभद्र का निवासी है। वहीं तीसरे आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह, पिता महेंद्र सिंह, ग्राम धरर्चाैली, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर के रूप में की गई।


तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि भगवानपुर पुलिस लगातार मध्यानिषेध कानून के उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और इसी सिलसिले में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस ने साफ कहा है कि शराब पीकर हंगामा करने वालों पर सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट