घने कोहरे की चादर में लिपटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेंगती रही गाड़ियां

बिहार-- कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड सहित पुरा जिला रविवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटा रहा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर सभी गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। मोहनियां थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप कुहासे के कारण दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हो गई, आगे जा रहे ट्रक में पीछे से कार ने टक्कर मार दी हालांकि एयरबैग खुलने से कार सवार बाल बाल बच गए जानकारी के अनुसार कार सवार यूपी से बिहार की तरफ आ रहे थे, वही एक दूसरी पिकअप वाहन घने कुहासे के कारण डिवाइडर पर चढ़ गई हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर स्थानीय लोगों के भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना पर एन एच आई की टीम पहुंची जहां गाड़ियों को साइड करा कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया। बता दें कि सर्दी का मौसम और दिसंबर का मध्य महीना चल रहा है और यह साल का पहला घना कोहरा रविवार की सुबह देखने को मिला है। बढ़ते ठंड और कोहरे के बीच सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त और प्रभावित हुआ है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर वाहन के चालक फॉग लाइट के सहारे धीमी गति से चलने को मजबूर हो गए। कोहरे के बीच परिवहन कर रहे एक बस के चालक मुंशी सिंह ने बताया कि इस वर्ष का यह पहले घना कोहरा देखने को मिला है, हम प्रतिदिन NH 19 पर सवारी बस का परिचालन करते हैं, लेकिन आज घना कोहरा के बीच हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। रास्ते में हम आ रहे थे तो एक जगह खुरमाबाद के पास देखे कि कोहरे की वजह से एक ट्रेलर की किसी वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई थी। अक्सर सर्दी के दिनों में हम चालकों को बहुत ही परेशानियां बढ़ जाती हैं। परिवार की परवरिश करने के लिए हमें प्रतिदिन मेहनत करना पड़ता है। हम लोग सर्दी के दिनों में जान-जोखिम में डालकर ड्राइविंग करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट