तीन भैंस और एक गाय चोर ले हुए फरार पीड़ित ने थाने में आवेदन सौंप लगाया गुहार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 14, 2025
- 59 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के गजराढ़ी गांव से तीन भैंस और एक गाय लेकर कर चोर हुए फरार पीड़ित ने थाने में आवेदन सौंप लगाया न्याय की गुहार। संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत कुदरा निवासी पीड़ित मुन्ना पाल के द्वारा बताया गया, कि बटैया खेत लेकर खेतीबाड़ी करते हैं। खेत के पास ही मवेशी भी पाले हुए थे अर्ध रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तीन भैंस एवं एक गाय चोरी कर लिया गया। पीड़ित द्वारा कुदरा थाने में आवेदन सौंप अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गुहार लगाया गया। वही क्षेत्र वासियों की माने तो थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरी के मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाता है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हुए हैं और आए दिन चोरी के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।


रिपोर्टर