रामगढ़ थाना परिसर में एसपी की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित

भभुआ नहीं आ पाने वाले लोगों को थाना स्तर पर न्याय दिलाने के उद्देश्य से एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जनता दरबार आयोजित कराया


कैमूर  ।। जिले के रामगढ़ थाना परिसर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी ने बताया कि यह जनता दरबार विशेष रूप से उन लोगों के लिए आयोजित किया गया है, जो किसी कारणवश भभुआ में आयोजित होने वाले जनता दरबार में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में थाना स्तर पर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए यह पहल की गई है।


एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान उन्हीं के थाना परिसर में किया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े और समय पर न्याय मिल सके। जनता दरबार में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से संबंधित सामने आए, जिनकी सुनवाई की गई।


कार्यक्रम में अंचल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई। एसपी ने बताया कि कानून के दायरे में रहते हुए जितना संभव हो सके, उतनी समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है।


उन्होंने आम जनता से अपील कीया कि यदि किसी पदाधिकारी से संबंधित भी उनकी कोई समस्या हो, तो वे बिना डर के अपनी बात रखें। पुलिस प्रशासन हर नागरिक को निष्पक्ष और समयबद्ध न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट