भगवानपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 46 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन शराबियों को भी भेजा गया न्यायिक हिरासत में

अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भगवानपुर{कैमूर}-- थाना क्षेत्र में मद्य निषेध कानून के तहत पुलिस के अनुसार एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भगवानपुर पुलिस ने 46 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, वहीं शराब के सेवन में पकड़े गए तीन शराबियों को भी हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के देवसरना गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के लिए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम के गांव पहुंचते ही संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि हुई, जिसके बाद एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा जब गिरफ्तार आरोपी के घर की तलाशी ली गई ,तो घर के अंदर गैलन में रखा हुआ कुल 46 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम छोटेलाल मल्लाह, पिता बुद्धू मल्लाह, निवासी देवसरना गांव, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर बताया। आरोपी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था और लंबे समय से शराब की बिक्री कर रहा था।

इसी छापेमारी के दौरान शराब पीने के आरोप में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबियों की पहचान अखिलेश राम एवं राजेश राम, दोनों पिता राधेश्याम राम, निवासी कशेर, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर तथा मोहम्मद चांद, पिता जलील, निवासी चेनारी, जिला रोहतास के रूप में हुई है।


सभी अभियुक्तों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मद्य निषेध कानून के तहत आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट