प्रशासन की देख रेख के बावजूद हो रही है बाइक चोरी


बिहार-- कैमूर जिले में आए दिन लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों का हौसला बुलंद होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। ताजा मामला सोमवार को चांद प्रखंड अंतर्गत पहरैचा गांव निवासी आलोक तिवारी की बाइक न यूपी 67U 8904 सदर अस्पताल के पार्किंग से चोरों ने दिनदहाड़े चुराकर पुनः एक बार पुलिस के सामने चुनौती खड़ा कर दिया है। इस संबंध में आलोक तिवारी पिता श्री खरपतु तिवारी ग्राम पहरैचा थाना चांद ने सदर थाने में आवेदन देकर गुहार लगाया है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया की वह सदर अस्पताल भभुआ में सुबह 10:00 बजे अपनी पत्नी का इलाज कराने आए हुए थे तथा अपनी बाइक सदर अस्पताल स्थित पार्किंग में खड़ा कर दिए थे। इतनी देर में चोरों ने उनकी बाइक को सदर अस्पताल के पार्किंग स्थल से चुरा लिया। काफी खोजबीन के बाद भी उनकी बाइक नहीं मिल पाई। जबकि पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरा एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा निगरानी के लिए गार्ड भी तैनात किया गया है फिर भी चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजो की बाइक चुराने में काफी एक्टिव नजर आ रहा है।जिसको लेकर उन्होंने सदर थाना भभुआंं में आवेदन देकर चोरी की बाइक बरामद करने हेतु पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि पुलिस चोरी की हुई बाइक को बरामद करने में कितना मददगार साबित हो रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट