पत्नी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

मानसिक उत्पीड़न और पैसों की मांग का आरोप, पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस


भिवंडी। भिवंडी तालुका में पत्नी की कथित प्रताड़ना और लगातार मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर एक 30 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की मां की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मोहीद्दीन मो. सलीम अंसारी (30) के रूप में हुई है। शिकायत में बताया गया है कि मृतक की पत्नी लुबना मोहीद्दीन अंसारी, जिनका पहले विवाह में नाम लुबना जाफर शेख था, शादी के बाद से ही उस पर लगातार पैसों की मांग को लेकर दबाव बना रही थी। आरोप है कि वह 50 हजार रुपये लाने की मांग करती थी और मांग पूरी न होने पर मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। शिकायत के मुताबिक, पत्नी न केवल उसे अपमानित करती थी, बल्कि बार-बार आत्महत्या करने के लिए भी उकसाती थी। आरोप है कि 4 दिसंबर को फोन पर हुए एक विवाद के दौरान पत्नी ने मृतक से कहा था कि वह “मरने लायक नहीं है” और मरकर दिखाने की चुनौती दी थी।लगातार मानसिक तनाव, पारिवारिक कलह और कथित उत्पीड़न से परेशान होकर मृतक ने आत्मघाती कदम उठाया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। नारपोली पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है। इस प्रकरण की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक सोनाली पाटिल कर रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट