भिवंडी महानगरपालिका के वर्धापन दिवस पर लापरवाही उजागर

बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर उठा विवाद


भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के 24वें वर्धापन दिवस के अवसर पर नगर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। वर्धापन दिवस पर पालिका मुख्यालय स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा पर विधिवत माल्यार्पण किया जाना था, लेकिन कार्यक्रम में गंभीर अनियमितताएं देखी गईं। बताया जाता है कि पिछले वर्ष वर्धापन दिवस पर करीब 10 लाख रुपये खर्च कर कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया था। वहीं इस वर्ष पालिका आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के कार्यकाल में कार्यक्रम बेहद सीमित रूप में संपन्न हुआ। आरोप है कि माल्यार्पण के दौरान प्रतिमा तक पहुंचने के लिए उपयोग में आने वाली हाइड्रा क्रेन खराब होने के कारण आयुक्त ने प्रतिमा के चरणों के पास ही हार अर्पित कर कार्यक्रम समाप्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार वर्धापन दिवस के आयोजन को लेकर पालिका के जनसंपर्क विभाग की ओर से कोई आधिकारिक परिपत्र भी जारी नहीं किया गया, जिसके चलते केवल कुछ गिने-चुने अधिकारी और कर्मचारी ही कार्यक्रम के समय मौजूद रहे। पालिका की विभिन्न प्रभाग समितियों के अधिकांश सहायक आयुक्त भी अनुपस्थित रहे। इस मामले की जानकारी स्थानीय संगठन भीम शक्ति को मिलने के बाद शहर के कई भीम समाज के नागरिक पालिका मुख्यालय में स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने पालिका प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की तथा आयुक्त अनमोल सागर को ज्ञापन सौंपकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की औपचारिकता और प्रशासनिक उदासीनता अस्वीकार्य है और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई नहीं जानी चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट