अस्पताल में मिला एक नर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में लाश

वाराणसी ।। वाराणसी आज रोहनिया थाना अंतर्गत हेरिटेज अस्पताल में एक नर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में लास छत पर पड़ी मिली आशंका जताई जा रही है कि नर्स की हत्या की गई है मृतक नर्स का नाम पूजा राय है जो गोरखपुर निवासिनी है और नर्सिंग का कोर्स करने के बाद हेरिटेज अस्पताल में नरसिंह का काम कर रही थी आज सुबह जब सारे कर्मचारी छत के ऊपर गए तो देखा एक लड़की बदहवास छत के ऊपर सो रही है हिलाने पर मालूम चला कि वह तो मर चुकी है जब अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा तो उसका नाम पूजा राय मालूम पड़ा मौके पर और अंश इस विभाग की टीम के साथ क्षेत्राधिकारी सदर और रोहनिया थाने की फोर्स मौके पर छानबीन में जुट गई है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है मृतका के घर उसके मौत की सूचना दे दी गई है मौत की सूचना पाकर उसके घर वाले वाराणसी आ गए हैं और उनका रो रो कर बुरा हाल है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट