कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गांव प्रतापपुरा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

तलेन । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पचोर – शुजालपुर रोड से प्रतापपुरा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही जनहित एवं सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। अभियान अंतर्गत सहायक प्रबंधक श्री प्रवीण पाटीदार, ग्राम सरपंच श्रीमती ललताबाई, प्रतिनिधि श्री जगदीश लववंशी एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। टीम द्वारा मार्ग पर किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिली।कार्यवाही के दौरान स्थानीय नागरिकों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गई। अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही में सहायक प्रबंधक श्री प्रवीण पाटीदार एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का आयोजन विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट