कैमूर के दो युवाओं का कन्हा शांति वनम के लिए चयन, तीन दिवसीय विशेष शिविर में होंगे शामिल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Dec 22, 2025
- 42 views
कैमूर जिले के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि जिले के दो युवाओं में विकाश कुमार पांडेय एवं रविशंकर गुप्ता का चयन तेलंगाना राज्य स्थित विश्व प्रसिद्ध कन्हा शांति वनम (Heartfulness Meditation Centre) में आयोजित होने वाले विशेष शिविर के लिए किया गया है। यह शिविर युवाओं के सर्वांगीण विकास, मानसिक शांति और नेतृत्व क्षमता के निर्माण के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों चयनित युवा बिहार राज्य से चयनित अन्य प्रतिनिधियों के साथ 23 दिसंबर 2025 को कैमूर जिले से शांति वनम के लिए प्रस्थान करेंगे। कन्हा शांति वनम में यह विशेष शिविर 25 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा। इस दौरान प्रतिभागियों को ध्यान, योग, आत्म-विकास, सकारात्मक सोच, अनुशासन, तनाव प्रबंधन एवं नेतृत्व कौशल से संबंधित विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक युवाओं को जीवन में संतुलन, उद्देश्य और सेवा भावना के महत्व से अवगत कराएंगे। यह कार्यक्रम युवाओं को आत्मचिंतन के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा। विकाश कुमार पांडेय एवं रविशंकर गुप्ता के चयन से कैमूर जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवियों ने दोनों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोगों को उम्मीद है कि शिविर से प्राप्त अनुभवों को दोनों युवा अपने जिले के अन्य युवाओं के साथ साझा करेंगे, जिससे समाज में सकारात्मक सोच और शांति का संदेश फैलेगा।


रिपोर्टर